चांडिल थाना अंतर्गत चीलगु गांव में बुधवार देर शाम अपराधियों ने अपराधकर्मी विजय तिर्की की गोली मारकर हत्या कर दी. इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. घटना मुर्गा पाड़ा के आयोजन के दौरान हुई, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

स्थानीय लोगों के अनुसार चीलगु गांव में मुर्गा पाड़ा का आयोजन किया गया था, जिसमें विजय तिर्की भी शामिल होने पहुंचा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने अचानक उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. बताया जा रहा है कि विजय तिर्की को कई गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनते ही आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से खोखे समेत कई अहम साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं. पुलिस आसपास के लोगों और आयोजन में शामिल व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है ताकि हमलावरों के बारे में सुराग मिल सके.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतक विजय तिर्की का आपराधिक इतिहास रहा है. वह पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है और इलाके में उसकी पहचान एक सक्रिय अपराधकर्मी के रूप में थी. ऐसे में हत्या के पीछे आपसी रंजिश, गैंगवार या पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है.
हत्या के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे. पुलिस संभावित आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है. फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.











