एक नई सोच, एक नई धारा

खौफ़नाक : जेठ ने की बहू की गला रेत कर हत्या, आँखें फोड़ी, 7 महीने पहले हुई थी लव मैरिज

n60862949617157014143430f7d184926d6daca01a774394413fcaf649814e06025550b5f5daad87ae29de8
n60862949617157014143430f7d184926d6daca01a774394413fcaf649814e06025550b5f5daad87ae29de8

बिहार : पूर्णिया में एक शख्स ने अपने छोटे भाई की पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

IMG 20240309 WA00281

घटना चंपानगर थाना क्षेत्र के प्रसादपुर गांव की है. मंगलवार की दोपहर रंजना देवी अपने घर में अकेली सो रही थी. इसी दौरान उसका जेठ (भैसुर) पिंटू महतो अचानक आया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. सूचना मिलते ही ग्रामीण लहूलुहान हालत में महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मृतक सीतामढी का रहने वाली है.

‘लुधियाना में किया था प्रेम विवाह’

IMG 20240309 WA00271

मृतक के पति कन्हैया महतो ने बताया कि मेरी पत्नी की हत्या मेरे बड़े भाई ने कर दी है. उसने अपनी प्रेम कहानी बताते हुए कहा, मैं अपनी पत्नी से पहली बार पंजाब में मजदूरी करने के दौरान मिला था. इसके बाद हम दोनों ने अपने माता-पिता की सहमति से पंजाब के लुधियाना में प्रेम विवाह कर लिया. मेरी शादी को अभी 7 महीने ही बीते थे और मेरे सनकी भाई ने मेरी पत्नी की हत्या कर दी.

‘महिला के नाखून उखाड़े और आंख भी फोड़ दी’

मेरा भाई अपनी पत्नी को भी पीटता था. इस कारण वह उसे छोड़कर भाग गई. उसे उम्मीद नहीं थी कि मेरा भाई मेरी पत्नी की हत्या कर देगा. वहीं, मृतक के परिजनों की मानें तो हत्यारा भैसूर ने इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए दर्दनाक हत्या की है. हत्या करने के बाद उसने महिला के नाखून उखाड़ दिए और चाकू मारकर उसकी आंख भी फोड़ दी.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

IMG 20240309 WA00261

चंपानगर थाना पुलिस भोला ततमा ने बताया कि चंपानगर थाना क्षेत्र के प्रसादपुर गांव में एक महिला की हत्या कर गयी है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी जेठ ने अपने भाई की पत्नी की हत्या की है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पोस्टमॉर्टम के बाद महिला का शव उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.