एक नई सोच, एक नई धारा

हिमाचल में लगने जा रहा काँग्रेस को झटका, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम का दावा कई विधायक सम्पर्क में

81f88620c76712d3d8a1e8decbfc2a8194d7dd7433e0892d8c4ba34733ec46b8.0

राज्यसभा चुनाव के मतदान के दौरान हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सूख्खू सरकार खतरे में आ गई है इसका वजह बताया जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव मतदान के दौरान कांग्रेस के 9 से 10 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है और दूसरी और हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के दावे ने भी हड़कंप मचा दिया है उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में है सुक्खू सरकार अल्पमत में आ गई है.

IMG 20240102 WA00522

वही खबर है कि हिमाचल प्रदेश में बजट सत्र चल रहा है इसी बीच भारतीय जनता पार्टी अविश्वास प्रस्ताव भी ला सकती है भारतीय जनता पार्टी को राज्यसभा के चुनाव का परिणाम का इंतजार है.

IMG 20230708 WA00576
IMG 20230802 WA00756