एक नई सोच, एक नई धारा

मानगो : जमीन विवाद मामले में देवर के खिलाफ एसएसपी से शिकायत

5a5ee06a093c91473e5deec9d113817405345bb9434de0eafd74c8edda1270bf.0

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो गुरुद्वारा बस्ती निवासी गुरमीत कौर को उनके देवर काबुल सिंह द्वारा जमीन विवाद को लेकर जान से मरने की धमकी दी जा रही है। इसको लेकर गुरमीत कौर ने एसएसपी ने मामले की शिकायत की है। गुरमीत ने बताया कि उनके पति हरभजन सिंह की मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद देवर काबुल सिंह जो कि पंजाब का रहने वाला है जमशेदपुर आ कर जमीन पर अपना कब्जा जमाना चाहता है। काबुल सिंह द्वारा जमीन के झूठे कागजात बनवाकर आरोप लगाकर धमकी दी जा रही है। (जारी…)

AddText 08 15 01.54.00
AddText 08 15 01.41.39
AddText 08 14 11.36.38

लिखित शिकायत में गुरमीत ने बताया है कि उनके पति ने मानगो एनएच 33 स्थित देवघर गांव में जमीन खरीदकर अपना व्यापार शुरू किया था। पति ने मौत के पहले उक्त जमीन और गुरुद्वारा रोड स्थित आवास को उनके नाम पर कर दिया था। पति ने अपने भाई काबुल सिंह के साथ मिलकर एक जमीन और खरीदी थी जिसपर काबुल सिंह पूरी तरह से अपना कब्जा जमाना चाहता है। काबुल सिंह अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फोन करवाकर धमकी देता है। गुरमीत ने काबुल सिंह से जान का खतरा बताते हुए एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

AddText 08 15 12.40.23
AddText 08 15 12.47.54
AddText 08 14 11.45.54
AddText 08 15 11.38.25
AddText 08 15 01.23.24
AddText 08 15 12.30.27
IMG 20230802 WA0075