चाईबासा : सदर प्रखंड चाईबासा के पूर्व झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष विजेन्द्र कुदादा का हृदय गति रुकने से देहांत हो गई जिसकी पार्थिक शरीर आज सुबह भादुड़ी गांव लाया गया है। जिसकी सूचना मिलने के बाद मंत्री दीपक बिरुवा और झामुमो जिला समिति के पदाधिकारी समेत झामुमो कार्यकर्ता ने उनके निवास स्थान भादुड़ी गांव जाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। यह जानकारी झामुमो जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

श्री लागुरी ने कहा कि बिजेंद्र कुदादा की गत 02 दिसंबर को अचानक तबियत बिगड़ गई थी। इसकी सूचना मंत्री दीपक बिरुवा को दी गई और उनके सलाह अनुसार टाटा स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया था। परंतु 02 दिसंबर को ही इलाज के दौरान रात के 11 बजे उनकी मृत्यु हो गई। श्री कुदादा झामुमो पार्टी में रहते हुए अपने गांव और सदर प्रखण्ड के जनताओं की समस्याओं के प्रति सजगता के साथ खड़े रहे और समाधान के दिशा में कार्यरत थे। श्री कुदादा की देहांत से झामुमो कार्यकर्ता और समाज में शोक की लहर है।
इधर मंत्री दीपक बिरुवा ने भी सूचना मिलते ही अपने कार्यकर्ता बिजेंद्र कुदादा के परिवार वालों से मिलने तुरंत भादुड़ी गांव जाकर मृतक के परिवार वालों से मिलकर स्थिति से अवगत हुए। शोक व्यक्त करने वालों में मंत्री दीपक बिरुवा, झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम, जिला सचिव राहुल आदित्य, झामुमो जिला कोषाध्यक्ष सुभाष बनर्जी, जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी समेत कई झामुमो नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं। बिजेंद्र कुदादा का अंतिम संस्कार उनके निवास स्थान बादुडी गांव में किया गया है।











