एक नई सोच, एक नई धारा

कार टक्कर विवाद ने लिया हिंसक रूप, थाने में झडप पुलिसकर्मी भी घायल

1002126341

मानगो थाना परिसर में रविवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कार की टक्कर से शुरू हुआ विवाद थाना के भीतर ही हिंसक रूप में बदल गया. दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और तोड़फोड़ हुई, जिसमें स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे कुछ पुलिसकर्मियों को भी हल्की चोटें आईं. हालात इतने बिगड़ गए कि थाना परिसर में रखी कुर्सियां टूट गईं, जरूरी फाइलें बिखर गईं और फाइल स्टैंड को भी नुकसान पहुंचा.

1002126341

घटना के बाद पुलिस को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालात बिगड़ते देख क्विक रिस्पॉन्स टीम को बुलाया गया, जिसके पहुंचने के बाद दोनों पक्षों को अलग किया जा सका. सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-एक भोला प्रसाद भी मानगो थाना पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 8:30 बजे मानगो रोड नंबर-एक पर कार की टक्कर को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई थी. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया, जिसमें दोनों पक्षों के कुल चार लोग घायल हो गए. इसके बाद दोनों पक्ष शिकायत दर्ज कराने मानगो थाना पहुंचे, जहां एक बार फिर आमना-सामना हुआ और विवाद ने दोबारा हिंसक रूप ले लिया.

मानगो रोड नंबर-एक निवासी रहमत खान उर्फ अन्न के पुत्र साद सईद खान ने आरोप लगाया है कि कार टकराने के बाद सायान अहमद ने अपने साथियों अंजू और सरफराज के साथ मिलकर हमला किया. आरोप है कि उस्तरा से किए गए हमले में सैफ अली और अमीर आलम घायल हो गए.

वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से सायान अहमद के चाचा मुख्तार अहमद का कहना है कि सायान अपने साथियों के साथ कार से जा रहा था, तभी रहमत खान और उनके पुत्र आराफ सईद खान समेत अन्य लोगों ने कार पर पथराव कर दिया. इस घटना में संजू को गंभीर चोटें आईं. मुख्तार का दावा है कि सायान शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचा था, जहां उसके साथ दोबारा मारपीट की गई.

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच अस्पताल संचालन को लेकर पहले से पुराना विवाद चला आ रहा है, जो इस घटना की बड़ी वजह माना जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.