एक नई सोच, एक नई धारा

चैंबर चुनाव में दोनों गुट कर रहे हैं जीत के दावे, 1059 रिमोट वोटिंग हुई

n5411754401695663859190a10b4a378126a3acd07c8d7aa73bdf4545774d37385287c5e59365e5b7d1d561

जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए 26 सितंबर को ई वोटिंग के माध्मय से वोटिंग होगी। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक ई- वोटिंग के लिए चैंबर में 20 कंप्यूटर लगाए गए हैं। चुनाव अधिकारी रमाकांत गुप्ता ने बताया कि चैंबर के कुल 1960 सदस्य हैं। कुछ सदस्यों द्वारा अपनी सदस्यता शुल्क जमा नहीं किए जाने कारण उन्हें वोटिंग करने के अधिकार से वंचित रखा गया है। इस वर्ष निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के उद्देश्य से मतदान ई-वोटिंग के माध्यम से कराने की व्यवस्था की गई है। (जारी…)

IMG 20230920 WA0008
IMG 20230708 WA00573

उन्होंने बताया कि सोमवार को शाम 5 बजे तक रिमोट वोटिंग का टाइम था। रिमोट वोटिंग के माध्यम से 1059 सदस्यों में अपना मतदान किया है। चैंबर चुनाव में अभी तक 80 से 85 प्रतिशत ही वोटिंग की परंपरा रही है। उस दृष्टिकोण से मंगलवार को लगभग 30 से 35 प्रतिशत वोटिंग की संभावना है। इस बार ई-वोटिंग के कारण मतगणना भी जल्दी हो जाएगा और जीतने वाले उम्मीदवारों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। (जारी…)

AddText 09 19 03.49.44 1

वहीं दूसरी ओर मुनका केडिया और सोंथालिया दोनों गुट द्वारा अपनी अपनी जीत के दावे किए जा रहे है। वहीं महासचिव पद के लिए मुकेश मित्तल द्वारा अपनी उम्मीदवारी किए जाने से महासचिव पद का चुनाव त्रिकोणीय हो गया है। कल मतगणना के पश्चात यह साफ हो जाएगा की व्यापारियों का समर्थन किसको मिला।

IMG 20230802 WA00752