आदित्यपुर: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत शर्मा बस्ती (चावला मोड़ के पास) में आज अपराह्न तीन बजे अपराधियों ने सरेआम तांडव मचाया। रंगदारी (फिरौती) न देने पर विक्की नंदी गिरोह से जुड़े राहुल पंडित और उसके सहयोगियों ने दीपक मिश्रा नामक युवक पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान इलाके में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की गई।

रंगदारी के लिए किया हमला और तोड़फोड़
जानकारी के अनुसार, दीपक मिश्रा के बड़े भाई दीपू मिश्रा रेलवे कॉन्ट्रैक्टर हैं। दीपक अपने भाई के साइट के काम की देखभाल करता है। परिजनों का आरोप है कि विक्की नंदी गिरोह के सदस्य राहुल पंडित और उसके साथी पिछले काफी समय से दीपक से फिरौती (रंगदारी) की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर आज अपराधियों ने इस हिंसक वारदात को अंजाम दिया।
अपराधियों ने न केवल दीपक पर हमला किया, बल्कि घर के बाहर खड़े वाहनों को भी निशाना बनाया:
- क्षतिग्रस्त वाहन: एक 407 ट्रक, एक कार और एक पल्सर मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ की गई।
बाल-बाल बचा युवक, हाथ में आई गंभीर चोट
घटना के वक्त दीपक साइट के काम में व्यस्त था, तभी राहुल पंडित ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर पहले हवाई फायरिंग की और फिर चापड़ से वार कर दिया। इस हमले में दीपक का दाहिना हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया है। घायल दीपक को तुरंत आदित्यपुर थाना ले जाया गया, जहाँ उसका प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है।
पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी
सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके से हवाई फायरिंग में प्रयुक्त खोखा बरामद किया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
परिजनों का आरोप: पहले भी मिली थी धमकी
दीपक के पिता ने बताया कि बिट्टू/विक्की नंदी गिरोह के लोग पहले भी घर आकर धमकी दे चुके थे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।










