जमशेदपुर: उपकार संघ एवं सोनारी थाना समिति के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सोनारी स्थित उपकार संघ प्रांगण में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में समाज सेवा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और सड़क सुरक्षा का अनूठा संदेश दिया गया। दिनभर चले इस अभियान में कुल 141 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

हेलमेट देकर सड़क सुरक्षा का संदेश
रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए आयोजकों द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। प्रत्येक रक्तदाता को न केवल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उन्हें हेलमेट भी प्रदान किया गया।
अतिथियों ने पौधों को सींचकर किया उत्साहवर्धन
शिविर का शुभारंभ सुबह 9 बजे वरिष्ठ नागरिकों (कनान कुटी, शंकर मास्टर, गुहाराम, श्याम लाल साहू, गोविंद जी), अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू और सामाजिक कार्यकर्ता अन्नी अमृता द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के स्थान पर पौधों में पानी डालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अतिथियों में प्रमुख रूप से शामिल थे:
- धनंजय कुमार (DTO)
- मनोज ठाकुर (CCR DSP)
- आनंद मिश्रा (साकची थाना प्रभारी)
- मंगल कालिंदी (विधायक)
- दिनेश साहू (पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष)
जरूरतमंदों की सेवा ही मुख्य लक्ष्य
सोनारी थाना समिति के सचिव व अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बताया कि उपकार संघ सदैव सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहता है। वहीं संघ के अध्यक्ष सतपाल साहू ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि संग्रहित रक्त कई जीवन बचाने में सहायक होगा।

”रक्तदान के साथ-साथ सड़क सुरक्षा और पर्यावरण को जोड़ना समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाता है।” — अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू
इनका रहा विशेष योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में सतपाल साहू, अशोक वर्मा, नरेंद्र कुमार साहू, प्रदीप लाल, हरिदास, अशोक सिंह, अभय कुमार, जय साहू (अध्यक्ष, महिला साहू समाज) और उपकार संघ व सोनारी थाना समिति के सभी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।











