कांग्रेस नेता स्वर्गीय भोगेंद्र मिश्रा के स्मृति में मंगलवार को जुगसलाई नगर परिषद के सभागार में रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दर्जनों मरीज की आंख, दांत, ब्लड प्रेशर, शुगर एवं अन्य बीमारियों की जांच की है।

रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता केके शुक्ला, सैल्यूट तिरंगा के रवि शंकर तिवारी समेत दर्जनों लोगों ने भाग लेकर युवाओं को रक्तदान किया प्रति जागरूक किया।










