

जमशेदपुर : पारडीह स्कूल मैदान में राष्ट्रीय जन सेवा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान महादान में भाजपा नेता सह पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह सम्मिलित हुए और समिति के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष गौतम मुखर्जी जी एवं संस्था की पूरी टीम को इस आयोजन के लिए साधुवाद दिए।
मौके पर भाजपा उलीडीह मंडल अध्यक्ष श्री अमरेंद्र पासवान जी,महामंत्री श्री राकेश लोधी जी,श्री ललित कुमार पाल जी,श्री बिरेन जी,श्री राजदीप दत्ता,श्री राहुल जी,श्री जयदेव गोराई जी,श्री पोपिन बनर्जी जी एवं मंडल के अन्य लोग शामिल हुए

