जमशेदपुर : भाजमो द्वारा जमशेदपुर में जन सुविधाओं के क्षेत्र में फैली अव्यवस्था के खिलाफ शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जमशेदपुर महानगर अंतर्गत विभिन्न मंडलों से सैकड़ो की संख्या में महिला, युवा, वरिष्ठजनों ने हाथ में तख्ती, बैनर लेकर साकची पुराना किताब गोलचक्कर से साकची बंगाल क्लब होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च किया। (जारी…)

इसमें सैकड़ों की संख्या में शामिल लोगों ने शहर में जन-सुविधाओं के घोर अभाव और इस कारण शहर में विकराल रूप धारण कर चुके डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर को लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ जन-आक्रोश व्यक्त करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान लोगों ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राज्य व जिले में अपाहिज हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए पूर्णतः जिम्मेवार मंत्री बन्ना गुप्ता की इस्तीफे की मांग की। इस दौरान भाजमो के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। (जारी…)

इस अवसर पर भाजमो के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया सहित वायरल फीवर से परेशान जनता की समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन के माध्यम से उन्हें बताया गया कि शहर के तीन निकायों के द्वारा ना तो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है, ना तो लार्वा प्रतिरोधक की व्यवस्था की जा रही है। घरों के आगे जलजमाव से लोग परेशान है। जर्जर सड़कों की उनकी अविलंब मरम्मत करवाने एवं कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम की लचर व्यवस्था की जांच की मांग की गई है। (जारी…)


इस अवसर पर प्रमुख रूप से केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, अजय सिन्हा, मुकुल मिश्रा, कुलविंदर सिंह पन्नू, मनोज सिंह उज्जैन, विकास गुप्ता, राजेश कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, अमित शर्मा, मंजू सिंह, पी विजय राव, बंदना नमाता, प्रकाश कोया राजेश प्रसाद, रमेश कुंवर, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, अशोक सिंह, दुर्गा राव, बिनोद यादव, शंकर कर्मकार , विजयनारायण सिंह, विनोद राय, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कैलाश झा, असीम पाठक, काकुली मुखर्जी, अभय सिंह, शेषनाथ पाठक, प्रेम सक्सेना, जयप्रकाश सिंह, कन्हैया ओझा, किरण सिंह, काशीनाथ प्रधान, तिलेश्वर प्रजापति, मनोरंजन सिन्हा, सत्येंद्र सिंह, पुतुल सिंह, सुनीता सिंह, रचित जयसवाल, इंदू देवी, शेखर राय ,जितेंद्र ,अजय रजक,मोनी नाग, प्रदीप राय, संजय कालिंदी,अजीत डे, सत्येंद्र सिंह, विकाश सरकार, एस ऐन मिश्रा, महेश राव, अशोक कुमार, श्यामल राय, खोकन गोराई, साकेत उज्जैन,रोशन सिंह,भारत पांडे,गणेश दास, सिम्मी कच्छप,आशा शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।