एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर: गोविंदपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 24 घंटे के भीतर ‘अजय हत्याकांड’ का खुलासा; दो आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज अजय श्रीवास्तव हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने आपसी रंजिश और पैसों के विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया था।

1002284171

क्या है पूरा मामला?

​बीती 13 जनवरी की रात, गोविंदपुर के कासमार गांव के पास बाड़ी घाटी रोड के किनारे एक युवक का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। मृतक की पहचान अजय श्रीवास्तव के रूप में हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत विशेष छापेमारी टीम का गठन किया।

इनकी हुई गिरफ्तारी:

​पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मानवीय सूचनाओं (Human Intelligence) के आधार पर दबिश देते हुए दो युवकों को दबोचा:

  1. सिद्धार्थ कुमार
  2. राहुल कुमार सिंह

​पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

हत्या की वजह: पुरानी रंजिश और पैसे का विवाद

​पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि मृतक और आरोपियों के बीच काफी समय से आपसी रंजिश चल रही थी। मुख्य विवाद पैसों के लेनदेन को लेकर था। घटना से कुछ दिन पहले भी इनके बीच तीखी नोकझोंक हुई थी, जिसके बाद आरोपियों ने अजय को रास्ते से हटाने की साजिश रची और मौका पाकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने बरामद किए अहम साक्ष्य:

​आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए निम्नलिखित सामान बरामद किए हैं:

  • हथियार: हत्या में प्रयुक्त एक चाकू।
  • नकदी: मृतक के पास से छीने गए 11 हजार 580 रुपये
  • वाहन: वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल।
  • अन्य: मृतक का मोबाइल फोन और घटना के वक्त आरोपियों द्वारा पहने गए जैकेट।

पुलिस का बयान:

​अधिकारियों के अनुसार, पुलिस की तकनीकी टीम और स्थानीय इनपुट के तालमेल की वजह से इस ब्लाइंड मर्डर केस को 24 घंटे के भीतर हल करना संभव हो पाया। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी।