एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर: उलीडीह के ग्रीनफील्ड अपार्टमेंट में पुलिस की बड़ी दबिश, चार महिलाएं हिरासत में

1002284291

जमशेदपुर: शहर के उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित ग्रीनफील्ड अपार्टमेंट में शुक्रवार को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार महिलाओं को हिरासत में लिया है। पटमदा डीएसपी वचनदेव कुजूर के नेतृत्व में हुई इस औचक छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

1002284291

संदिग्ध गतिविधियों की मिली थी सूचना

​पुलिस को पिछले कुछ समय से ग्रीनफील्ड अपार्टमेंट में संदिग्ध गतिविधियों के संचालित होने की गुप्त सूचना मिल रही थी। स्थानीय लोगों की शिकायतों और पुलिस इनपुट के आधार पर एक योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी टीम का गठन किया गया और अपार्टमेंट के संबंधित फ्लैट पर धावा बोला गया।

देह व्यापार से जुड़ा हो सकता है मामला

​प्रारंभिक सूत्रों के अनुसार, यह मामला अवैध देह व्यापार (Sex Racket) से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की गहराई से जांच कर रही है।

जांच के घेरे में मोबाइल और दस्तावेज

​हिरासत में ली गई चारों महिलाओं को उलीडीह थाने ले जाया गया है, जहां महिला पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने उनके पास से मिले:

  • मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स और चैट खंगाली जा रही है।
  • ​फ्लैट से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
  • ​गिरोह के नेटवर्क और संपर्कों का पता लगाया जा रहा है।

डीएसपी का बयान

​छापेमारी का नेतृत्व कर रहे डीएसपी वचनदेव कुजूर ने बताया कि पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि इस संदिग्ध गतिविधि के पीछे के मुख्य संचालक कौन हैं। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और निष्कर्ष आने तक मामले को गोपनीय रखा गया है।