एक नई सोच, एक नई धारा

आदित्यपुर को बड़ी सौगात: पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन ने किया ईएसआईसी अस्पताल सड़क का शिलान्यास

1002308296

जमशेदपुर/आदित्यपुर: सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक श्री चम्पाई सोरेन ने आज आशियाना मोड़ से ई.एस.आई.सी. (ESIC) अस्पताल को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इस सड़क के बनने से क्षेत्र के हजारों मरीजों और स्थानीय निवासियों को जर्जर सड़क की समस्या से निजात मिलेगी।

1002308305

मरीजों और स्थानीय लोगों की मुश्किलें होंगी कम

​शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए श्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग से अस्पताल तक जाने वाली यह सड़क स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सड़क खराब होने के कारण एंबुलेंस और मरीजों को अस्पताल पहुँचने में काफी परेशानी होती थी, जिसे अब दुरुस्त किया जाएगा।

विकास योजनाओं पर बोले पूर्व सीएम

​चम्पाई सोरेन ने राज्य की वर्तमान स्थिति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जहाँ एक ओर पूरे झारखंड में कई विकास योजनाएं ठप पड़ी हैं, वहीं सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है। उन्होंने कहा, “यह सड़क उन्हीं योजनाओं का हिस्सा है जो मेरे मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान स्वीकृत हुई थीं। पिछले कुछ महीनों में हमने आदित्यपुर क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया है ताकि लोगों का आवागमन सुगम हो सके।”

पाइपलाइन कार्य के कारण टूटी थी सड़क

​उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व जलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए इस सड़क की खुदाई की गई थी। कार्य पूर्ण होने के बाद सड़क को मरम्मत न किए जाने के कारण स्थानीय लोगों को लंबे समय से धूल और गड्ढों का सामना करना पड़ रहा था।

1002308296

समारोह में ये रहे उपस्थित

​इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा सहित वरिष्ठ नेता बबलू नाथ सोरेन, निवर्तमान पार्षद नीलपदमा विश्वास, जुली महतो, रंजीत प्रधान, परमेश्वर प्रधान, राजेंद्र गोप, बुबई शर्मा, सुभाष करूआ और विजय पारीक के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुख्य बिंदु:

  • परियोजना: आशियाना मोड़ से ई.एस.आई.सी. अस्पताल सड़क निर्माण।
  • शिलान्यासकर्ता: पूर्व मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन।
  • लाभ: मरीजों को अस्पताल पहुंचने में आसानी और आदित्यपुर निवासियों को बेहतर सड़क।