
जमशेदपुर : दिनांक 07.01.2024 को लक्ष्मी नगर मंडल की ओर से एक बैठक रखी गई थी। बैठक में जिला के बूथ प्रभारी राजेश जी उपस्थित थे, जो की बजरंगी बागान हनुमान मंदिर के परिसर में हुई और भारतीय जनतंत्र मोर्चा की बूथ टीम एवं क्षेत्रीय कमेटी का विस्ताकरीकरण को लेकर चर्चा हुई। बैठक में जुस्को पानी कनेक्शन एवं रुक योजनाओं को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए एवं बूथ स्तरीय बैठक के लिए टीम गठित की गई। बैठक में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष विनोद राय, नवीन, राजू , समारु, करनदीप सिंह, संजय, विनोद यादव , पांडे, सुमित, सुमन ,मुन्नी देवी ,अनिल उपस्थित थे।



