सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने गगनभेदी नारों से किया नगर भ्रमण, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ के नारों से गूंजा शहर

जमशेदपुर, 23 जनवरी 2026: स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक और गैरसमझौतावादी विचारधारा के प्रणेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्मजयंती के अवसर पर आज शहर में देशभक्ति का अनूठा उत्साह देखने को मिला। भगत सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित ‘प्रभात फेरी एवं माल्यार्पण’ कार्यक्रम में युवाओं ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
प्रभात फेरी से गूंजा नगर
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 6:00 बजे हुई, जिसमें एकेडमी के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। हाथों में तिरंगा लिए युवाओं ने नगर भ्रमण के दौरान नेताजी के आदर्शों पर आधारित गगनभेदी नारे लगाए, जिससे पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया।
श्रद्धांजलि और माल्यार्पण
नगर भ्रमण के पश्चात आयोजित मुख्य समारोह में महिला नेत्री व समाजसेवी लिली दास, मौसमी मित्रा और विष्णु देव गिरी ने संयुक्त रूप से नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित विष्णुदेव गिरी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा:
”नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन संघर्ष और अदम्य साहस की मिसाल है। आज की युवा पीढ़ी को उनके बलिदानों से सीख लेते हुए उनके विचारों को अपने जीवन में चरितार्थ करना चाहिए। देश के प्रति समर्पण ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
उपस्थिति एवं योगदान
इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य रूप से निम्नलिखित गणमान्य उपस्थित रहे:
- दीपक कुमार (संचालक, भगत सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी)
- मौसमी मित्रा (समाजसेवी व शिक्षिका)
- राजन एवं विक्रम सर (फिजिकल एकेडमी ट्रेनर)
सफलता में सहयोग: कार्यक्रम को सफल बनाने में रिहान, रौनक, मुस्कान, जीतू कुमार, अंबिका, बंटी, गोली, शुभम, तपस्या, नंदिनी, संदीप और उज्ज्वल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।











