एक नई सोच, एक नई धारा

लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 6 बागी विधायक ने थामा बीजेपी का दामन

n5941246181711183295307c82e219335ceea25ebdbdc5f89eebcb3ab1dc50f626269cc90e8a1e7bc004d96
n5941246181711183295307c82e219335ceea25ebdbdc5f89eebcb3ab1dc50f626269cc90e8a1e7bc004d96

हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव सातवें चरण में किए जाएंगे. इसी बीच केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के 6 बागी विधायकों को पार्टी मुख्यालय में पटका पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया है.

इसी के साथ 3 निर्दलीय विधायकों ने को भी आज पार्टी में शामिल किया गया है. इसी के साथ बीजेपी का कुनबा पहले से और भी बढ़ गया है.

IMG 20240309 WA0028 1

आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपने इन 6 विधायकों को क्रॉस वोट करने के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया था. इन विधायकों में शामिल हैं धर्मशाला से सुधीर शर्मा, सुजानपुर से राजिंदर राणा, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो ये सब अब बीजेपी का हिस्सा बन गए हैं.

इसके अलावा हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालने वाले 3 निर्दलीय विधायकों ने भी शुक्रवार (22 मार्च) को विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया और उन्होंने भी बीजेपी का दामन थाम लिया. इन विधायकों के नाम हैं आशीष शर्मा, होशियार सिंह और केएल ठाकुर.

IMG 20240309 WA0027 1

होशियार सिंह ने मीडिया को इस बात कि जानकारी देते हुए कहा कि हमने विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. हम बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं, जिससे बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ें. साथ ही उन्होंने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर आरोप लगाए कि वो उनके परिवारों को निशाना बना रहे हैं, साथ ही उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवा रहे हैं.

IMG 20240309 WA0026 1