
जमशेदपुर : कदमा भाटिया बस्ती मे विहिप द्वारा निकली अयोध्या से आये हुए अक्षत कलश यात्रा। कदमा स्थित पुष्पांजली कलब हनुमान मंदिर मे भव्य पूजा अर्चना कर अगले कार्यक्रम तक कलश स्थापित हुआ। यात्रा में शामिल रहे विश्व हिन्दू परिषद से प्रदीप सिंह, उत्तम कुमार दास, दीपक वर्मा, राम बाघ, भाजपा से शंकर रेड्डी, विक्की यादव, संतोष रेड्डी, गौतम चालक व अन्य सैकड़ो भक्तजन।



