एक नई सोच, एक नई धारा

एमजीएम अस्पताल में चोरी की कोशिश: ऑक्सीजन पाइप लाइन से कॉपर वायर निकालते युवक रंगे हाथ गिरफ्तार

1002266767

जमशेदपुर: शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, महात्मा गांधी मेमोरियल (MGM) अस्पताल परिसर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सुरक्षा में तैनात होम गार्ड के जवानों ने एक युवक को कीमती सामान चोरी करते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। पकड़ा गया आरोपी अस्पताल की जीवन रक्षक प्रणालियों (Life Support Systems) को निशाना बना रहा था।

1002266767

घटना का विवरण

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक अस्पताल परिसर में लगे एसी (AC) यूनिट और ऑक्सीजन पाइप लाइन से जुड़े कीमती कॉपर मर्करी वायर को काटकर निकाल रहा था। उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड के जवान सतर्क हो गए और घेराबंदी कर उसे मौके पर ही दबोच लिया।

आरोपी की पहचान

पकड़ा गया युवक पूर्व में उलीडीह थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट ड्राइवर के रूप में काम कर चुका है। पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि क्या वह पहले भी अस्पताल में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है या वह किसी बड़े संगठित गिरोह का हिस्सा है।

सुरक्षा पर उठे सवाल

अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर, जहाँ ऑक्सीजन पाइप लाइन सीधे मरीजों की जान से जुड़ी होती है, वहां हुई इस चोरी की कोशिश ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
* बरामदगी: सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के पास से चोरी किया गया कॉपर वायर बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया।
* पुलिस की कार्रवाई: पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि इस घटना के पीछे के अन्य नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

> अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा गार्डों की मुस्तैदी के कारण एक बड़ी अनहोनी और पाइपलाइन क्षति को टाल दिया गया।