एक नई सोच, एक नई धारा

एरीज ग्रुप ऑफ कंपनीज ने पीपुल्स अकादमी को डिजिटल क्लास रूम प्रदान किया

IMG 20260109 WA0003

जमशेदपुर : एरीज ग्रुप ऑफ कंपनीज ने साकची बाराद्वारी स्थित पीपुल्स अकादमी में एक डिजिटल क्लासरूम प्रदान किया है। इस अवसर पर एरीज ग्रुप के मैनेजर दीनू भास्करा, सिद्धार्थ, एचएसई गौतम एवं साहिल, सुकुमार, शुभम के साथ साथ स्कूल के प्रधानाचार्य चरणदीप पाण्डेय, पूर्व डीएसपी आर.के सिंह डॉ सुबेंदु घोष, ओम प्रकाश चौबे और सभी शिक्षक गण उपस्थित थे।

1002255864


इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे छात्रों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

1002255363