एक नई सोच, एक नई धारा

दीपावली के अवसर पर खुले मैदान में अस्थायी पटाखा दुकान के लिए करें आवेदन, जाने आखिरी तारीख एवं जरूरी दस्तावेज

b491126a56bef2a295431e5e7261b3bcbdbf2dfc0ea850856b4c44b60c83b38e.0
IMG 20230920 WA0008
IMG 20230708 WA00573

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला (जमशेदपुर) प्रशासन ने दीपावली के अवसर पर खुले मैदान में अस्थायी पटाखा अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व्यक्ति दिनांक 27 सितंबर से 14 अक्टूबर तक विहित प्रपत्र (एइ-5) में आवेदन दो स्वयं अभिप्रमाणित पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, 500 रूपये अनुज्ञप्ति शुल्क का चालान, पहचान पत्र, स्वहस्ताक्षरित शपथ पत्र ( शपथ पत्र में अधिवक्ता व नोटरी पब्लिक के हस्ताक्षर की आवश्यकता नही है) एवं स्थायी पटाखा अनुज्ञप्तिधारी द्वारा निर्गत सहमति पत्र के साथ समाहरणालय के सामान्य शाखा में जमा कर सकते हैं. निर्धारित तिथि के पश्चात प्रस्तुत आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.

AddText 09 19 03.49.44 1
IMG 20230802 WA00752