
सरायकेला : सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मोहितपुर पंचायत के स्वर्णपुर वार्ड में आंगनबाड़ी बनाए जाने वाले जमीन पर जबरन घर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। स्वर्णपुर स्थित आंगनबाड़ी बनाए जाने वाले चिह्नित किए गए गैरमजरूवा जमीन पर पुनः रंजन झा द्वारा मुरूम भरा जा रहा है। (जारी…)


ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि रात के अंधेरे में ट्रैक्टर से मुरूम डाल कर भरा जा रहा है। गौरतलब हो कि स्वर्णपुर में बहुत जल्द आंगनबाड़ी बनाए जाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने स्वयं दिंनाक 24/01/2024 को आश्वासन दी थी। उन्होंने बहुत जल्द ग्रामीणों द्वारा मांग को पूर्ण किये जाने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि इसी बात से घबराकर आनन फानन में गैरकानूनी रूप से जनहित के विरुद्ध कार्य करते हुए जमीन को भरने का कार्य किया जा रहा है। (जारी…)


ग्रामीणों ने थाना और अनुमंडल पदाधिकारी से आग्रह करते हुए माँग की है कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें और स्वर्णपुर वार्ड के लोगों को उचित न्याय दिलाने के लिए आवश्यक पहल करते हुए दंडात्मक कार्रवाई की जाए।





