
बंडामुंडा : अखिल भारतीय अनूसूचित जाति मूलवासी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर मुखी 51 वर्ष का पानपोस स्थित जय प्रकाश अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। इनके पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार हेतु एवं बंडा मुंडा श्मशान घाट में दफनाया गया। इनके अंतिम दर्शन में हजारों की संख्या में समाज के लोग, सहकर्मी एवं मुखी समाज के लोग एकत्रित हुए।


जमशेदपुर से कांग्रेस के अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष लखींद्र मुखी, राजू बेहरा, सोनू बेहरा, गुरूचरण मुखी, संतोष बेहरा, मनोज मुखी, गणपति कारूवा, शंभू मुखी, संन्यासी मुखी, लाल मुखी, लखींद्र मुखी, राजेन मुखी, सीनी से मानवाधिकार सहायता संघ के महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा, मुखी समाज के केन्द्रीय प्रवक्ता रंजन कारूवा, पंचू मुखी, रविशंकर मुखी, चाईबासा से ओंकार कारूवा, वार्ड सदस्य गंगा कारुवा, हड़ताल कारूवा, किरीबुरू से पूर्ण चंद्र कारूवा, सुरेश कारूवा, पार्वती कारूवा, गुवा से राधा कारुवा, डांगवापोसी से सुरेश मुखी, चक्रधरपुर से संजय मुखी, विद्यावती मुखी, विजय कारूवा, विजय मुखी, दुर्गा मुखी, गोपी मुखी, चंदलू मुखी, श्याम मुखी, बबलू मुखी, मनोहरपुर से सिलास कारुवा, राजा कारूवा, कलिया कारूवा, लीला कारूवा, राउरकेला से जीवन कारूवा, मोहन पानी कारूवा, प्रसाद कारूवा, दिलीप मुखी, सहदेव मुखी, शिवनाथ कारूवा, बसंत बेहरा, बंडा मुंडा से नितेश मुखी, पीसीकिशन मुखी, राजू मुखी, कृष्णा मुखी, आदित्यपुर से प्रदीप मुखी इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
















