
मंगलवार को आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक अपने छात्र संघ के टीम के साथ आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस से मिले। इस दौरान उन्होंने छात्र संघ की मजबूती पर चर्चा की और आगामी 10 फरवरी को आजसू छात्र संघ का सम्मलेन आयोजित करने को लेकर रणनीति बनाई। (जारी…)


इस दौरान छात्र संघ की कोल्हान कमेटी, जिला कमेटी, नगर कमेटी को नए सिरे से बनाने पर चर्चा हुई। रामचंद्र सहिस ने इस बाबत महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। बैठक के बाद हेमंत पाठक के निर्देश पर कोल्हान महासचिव बिमलेश मंडल ने संघ की कोल्हान विश्वविद्यालय कमेटी, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी, जमशेदपुर नगर कमेटी को भंग कर दिया। (जारी…)


हेमंत पाठक ने कहा कि आजसू छात्र संघ को पूरे कोल्हान में मजबूत करना है। छात्र संघ से निरंतर दूसरे छात्र संघ के छात्र नेताओं का जुड़ाव हो रहा है। हमारी कमेटी भंग कर दी गई है। अब अगले महीने नई कमेटी का गठन किया जाएगा और हमारी यह प्राथमिकता रहेगी कि नए चेहरे को सामने लाया जाय। दूसरे छात्र संघ से आए हुए छात्र नेताओं को भी उचित सम्मान देने के साथ नए आंदोलन की राह को तेज करने पर बल दिया जाएगा।


