
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा में हुई भारी अनियमितता व पेपर लीक का विरोध किया है. इसे लेकर मंगलवार को अभाविप वर्कर्स कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं ने महानगर सह मंत्री शुभम राज के नेतृत्व में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया व विरोध जताया. (जारी…)


शुभम राज ने कहा कि राज्य सरकार पर पहले से ही भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. अब इस प्रकार इतने बड़े परीक्षा का प्रश्न पत्र का लीक हो जाना पूरे सरकारी तंत्र को संदेह के घेरे में खड़ा करता है. विद्यार्थी कई महीनों से जुट कर अपने भविष्य को संभालने के लिए इस परीक्षा की तैयारी में लगे हुए थे, लेकिन प्रश्न पत्र लीक हो जाने के बाद उनका पूरा भविष्य अधर में लटक गया है. अभाविप सरकार से स्पष्ट रूप से मांग करता है कि इस पूरे घटना की सीबीआई जांच हो और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाए. (जारी…)



अभाविप कार्यकर्ता सौरभ ठाकुर ने कहा कि यह सरकार शुरू से ही छात्र विरोधी रवैया के साथ काम करती है. यदि इस बार दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो झारखंडी युवाओं के साथ मिलकर अभाविप प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन खड़ा करेगा और इस छात्र विरोधी सरकार को सत्ता से उखाड़फेंकेगा. विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से अविनाश कुमार ,प्रिंस सिंह, ओम शर्मा, मोनू यादव ,आकाश कुमार, गौरव कुमार सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

