एक नई सोच, एक नई धारा

ट्रेन से टकराने से युवक की दर्दनाक मौत, घटना जुगसलाई की

1001768463

जुगसलाई में 6 सितंबर की रात करीब 9 बजे एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें अंकित कुमार निषाद (21), जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड के पास का निवासी, टाटा-चक्रधरपुर मेमू ट्रेन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार अंकित निषाद जुगसलाई थाना क्षेत्र के घोड़ा चौक के पास स्थित एक प्लाई दुकान में काम करता था। रात को अपने काम से घर लौटते समय वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन से उसकी टक्कर हो गई।

1001768463

स्थानीय लोग घटना की जानकारी पाकर उसे तत्काल टाटा मेडिकल हॉस्पिटल ले गए। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बावजूद अंकित की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। अंकित का परिवार बेहद दुखी है। वह घर का सबसे छोटा बेटा था और अपनी ईमानदारी व मेहनत के लिए जाना जाता था। जुगसलाई थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।