एक नई सोच, एक नई धारा

बड़ा रेल हादसा टला: रोहिणी रेलवे फाटक पर ट्रेन और ट्रक की भीषण टक्कर, चपेट में आई एक बाइक

1002307680

जसीडीह/देवघर: हावड़ा-जसीडीह मेनलाइन के नावाडीह के पास स्थित रोहिणी रेलवे फाटक पर गुरुवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल बच गया। तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रेन ने फाटक पार कर रहे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। इस टक्कर की भीषणता इतनी अधिक थी कि पास से गुजर रही एक मोटरसाइकिल भी इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई।

1002307680

कैसे हुआ हादसा?

​प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब ट्रेन मुख्य लाइन से गुजर रही थी, तभी एक ट्रक पटरी पार करने की कोशिश कर रहा था। ट्रेन के चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक ट्रक ट्रेन की चपेट में आ चुका था। इस दौरान वहां से गुजर रहा एक बाइक सवार भी दुर्घटना का शिकार हुआ, हालांकि वह चमत्कारिक रूप से बच गया।

रेलवे प्रशासन में हड़कंप

​घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल रेल डिवीजन के उच्च अधिकारी और बचाव दल तुरंत मौके पर रवाना हो गए। रेल प्रशासन फिलहाल युद्ध स्तर पर लाइन को क्लियर करने और यातायात बहाल करने में जुटा है। रेलवे पुलिस (RPF) और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच कर रही हैं।

बार-बार हादसों से उठे गंभीर सवाल

​रोहिणी रेलवे फाटक पर यह कोई पहली घटना नहीं है। पूर्व में भी इसी स्थान पर ट्रक और ट्रेन की टक्कर हो चुकी है। बार-बार एक ही स्थान पर हो रही इन दुर्घटनाओं ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और फाटक के प्रबंधन पर गंभीर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं:

  • ​क्या रेलवे फाटक के सिग्नलिंग सिस्टम में कोई खराबी है?
  • ​क्या वहां तैनात कर्मियों की ओर से लापरवाही बरती जा रही है?
  • ​स्थानीय लोग लंबे समय से यहां बेहतर सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं।

जांच के आदेश

​रेलवे अधिकारियों ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि गलती किसकी थी। फिलहाल प्राथमिकता रेल यातायात को सुचारू रूप से शुरू करने की है।