एक नई सोच, एक नई धारा

राँची के चुटिया में अमित शाह का रोड शो, भारी संख्या में लोग हुए शामिल

n60940067417159512727827664918a42f44924a43c9cb6a831ed940ad4baffa04e95c9441bf0911a976648
n6094006741715951266297b3c1492027bbdf8b261613ec90b7c8b688de9b68730c5baf0a84705fb0ac7121

राँची : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो रांची के चुटिया में शुरू हो गया. शाह के रोड-शो में भारी संख्या में लोग शामिल हुये हैं. चुटिया के इंदिरा गांधी चौक से सरस्वती शिशु मंदिर तक एक घंटे तक यह रोड शो चलेगा. शाह रांची के भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में यह रोड शो कर रहे हैं.

IMG 20240309 WA00281 1
IMG 20240309 WA00271 1

कार्यक्रम में रांची से प्रत्याशी संजय सेठ, हटिया विधानसभा विधायक नवीन जायसवाल शामिल हैं. इसके अतिरिक्त महानगर भाजपा के कई नेता, पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, सत्यनारायण सिंह, रमेश सिंह आदि शामिल हुए हैं. बाबूलाल व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी सहित अन्य बड़े नेता इस रोड शो में शामिल नहीं हैं.

IMG 20240309 WA00261 1

रोड-शो के बाद शाम 7 बजे अमित शाह विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे. पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार, शाह के अति व्यस्तता के कारण 18 मई को बोकारो में होने वाली आम स्थगित कर दी गयी है.