एक नई सोच, एक नई धारा

भाजपा ने ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ का चुनाव कैंपेन किया लॉन्च

61NhcYZYawL. AC UF350350 QL80
Screenshot 2024 0316 190957

लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के चंद घंटे पहले भाजपा ने ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ का चुनाव कैंपेन लॉन्च कर दिया है। मेरा भारत, मेरा परिवार शीर्षक के तहत जारी थीम सॉन्ग को स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंटरनेट मीडिया पर साझा करते हुए भाजपा के चुनावी अभियान का शंखनाद कर दिया है।

इससे स्पष्ट हो गया है कि 2019 में ‘मैं भी चौकीदार’ की तर्ज पर 2024 में भाजपा के लिए ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ चुनाव अभियान के केंद्र में रहेगा।

कई भाषाओं में लॉन्च किया गया है कैंपेन

इस कैंपेन को एक साथ कई भाषाओं में लॉन्च किया गया है। ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ के थीम सॉन्ग में मोदी सरकार के 10 वर्षों के दौरान लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए किये गए प्रयासों का उल्लेख किया गया है।

इसमें समाज के विभिन्न वर्गों को ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ की थीम पर बने बूथ पर सेल्फी लेते हुए दिखाया गया है। इससे संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के दौरान पूरे देश में भाजपा ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ का सेल्फी बूथ बनाकर लोगों को इसके साथ सेल्फी लेने का आह्वान कर सकती है।

IMG 20240309 WA0028 1

सवा तीन मिनट का है थीम सॉन्ग

सवा तीन मिनट के इस सॉन्ग की शुरुआत आटो रिक्शा से होती है जो जाहिर तौर पर मुद्रा लोन के जरिये ली गई। फिर खेत में काम करने वाले किसान को दिखाया जाता है, जिसे काम करते हुए किसान सम्मान निधि का पैसा खाते में आने का मोबाइल संदेश आता है।

लालू यादव ने बोला था हमला

ध्यान देने की बात है कि चार मार्च को पटना की रैली में राजद प्रमुख लालू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी का कोई परिवार न होने को लेकर हमला किया था। लालू यादव ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी का कोई परिवार नहीं है, इसीलिए वे परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने किया पलटवार

इस पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार बताया था। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने इंटरनेट मीडिया के बायो में ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया था।

IMG 20240309 WA0027 1

पीएम मोदी देशवासियों को परिवारजनों के नाम से करते रहे हैं संबोधित

पिछले 15 अगस्त से ही लाल किले के अपने संबोधन से ही प्रधानमंत्री देशवासियों को परिवारजनों के नाम से संबोधित करते रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों के नाम पत्र जारी करते हुए अपनी सरकार की 10 साल की अहम उपलब्धियों को गिनाया था और समृद्ध भारत के निर्माण के संकल्प को दोहराया था।

चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी ने क्या कहा?

चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा और राजग चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने 10 साल के ट्रैक रिकार्ड के आधार पर जनता-जनार्दन से चुनाव में आशीर्वाद मिलने और तीसरी बार सरकार बनाने का भरोसा भी जताया।

IMG 20240309 WA0026 1