एक नई सोच, एक नई धारा

सीनी कल्याण गुरुकुल के 22 वॉयर वेंडर का हुआ फ्लैग ऑफ सेरेमोनी, प्रशिक्षुओं को मिला नियुक्ति पत्र

IMG 20240309 WA0024
IMG 20240309 WA0024

सरायकेला : सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत सीनी स्थित कल्याण गुरुकुल के 32 वां बेच (ट्रेड – वायर वेंडर ) का फ्लैग ऑफ सेरेमोनी हुआ। इस गुरुकुल से मात्र दो महीने का आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त किए कुल 22 वॉयर वेंडर प्रशिक्षुओं को सीनी ओ पी प्रभारी बिरजा कुजुर व अन्य अतिथियों के हाथों नियुक्ति पत्र दिया गया। प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र देते हुए सीनी ओ पी प्रभारी श्री बिरजा कुजूर जी ने सबसे पहले प्रशिक्षुओं को उनके प्रशिक्षण प्राप्त कर नौकरी पर जाने की बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।

IMG 20240102 WA00522

उन्होंने प्रशिक्षुओं को करियर में सफलता हासिल करने के कई टिप्स दिए। उन्हें नए समय के साथ चलने के लिए प्रेरित किया। कल्याण गुरुकुल सीनी के प्रिंसिपल रुपन राय ने गुरुकुल के उदेश्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि गुरुकुल झारखंड के बेरोजगार युवक युवती को प्रशिक्षण देकर रोजगारी बनाने जैसी कल्याण कार्य कर रही है। वार्षिणी हाई स्कूल 10+2 सीनी के प्राचार्य बिमला स्नेहलता ने बताया कि गुरुकुल के प्रयास से झारखंड के युवक युवतियाँ रोजगारी बन रहे है जो प्रसंशनीय कार्य हैl

IMG 20230708 WA00576

मौके पर कल्याण गुरुकुल सीनी के प्राचार्य संजीव कुमार सिंह, सरस्वती शिशु मन्दिर के प्राचार्य सतेन्द्र राम, वार्षिणी हाई स्कूल 10+2 के प्राचार्या बिमला स्नेहलता, सीनी पंचायत के मुखिया जवंत्री मुर्मू, ऊपरदुगनी के मुखिया वसुंदरा देवी, मुरूप पंचायत के समाजसेवी हेमसागर प्रधान, गुरुकुल के वरिष्ठ ट्रेनर सुरेश गोप, निर्मल विश्वकर्मा, मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, सर्वेश कुमार सिंह, मनोज कुमार पाठक, नरेश आर्या, पायल महंती, मुकेश कुमार और शिवांश कुमार, सर्वेश सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

IMG 20230802 WA00756