एक नई सोच, एक नई धारा

नफे सिंह राठी हत्याकांड: तिहाड़ में गैंगस्टर्स से पूछताछ, CBI जांच, हत्या में इस्तेमाल कार का नंबर निकला फर्जी

25inld chief news

हरियाणा के इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी मर्डर केस में हरियाणा पुलिस तिहाड़ जेल पहुंची है. दिल्ली के तिहाड़ जेल में हरियाणा पुलिस कुछ गैंगस्टर्स से पूछताछ करेगी.

दिल्ली के अलावा कुछ और राज्यों की जेल में भी हरियाणा पुलिस गैंगस्टर्स से पूछताछ कर रही है. अलग अलग तरह के हथियारों से नफे सिंह राठी पर गोलियां चलाई गईं. मौके पर अलग अलग तरह के कारतूस बरामद हुए हैं.

IMG 20240102 WA00522

बता दें कि नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हत्या में इस्तेमाल कार का नंबर फर्जी निकला है. पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत सात पर एफआईआर दर्ज हुई है. बहादुरगढ़ में परिवार और समर्थक धरने पर हैं.

IMG 20230708 WA00576
IMG 20230802 WA00756