राँची : रिंग रोड पर एक बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी. यह घटना सोमवार देर रात जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के टाटीसिलवे-रामपुर रिंग रोड के बड़ाम कवाली के पास घटी है. यहां बस और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गयी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद नामकुम थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

