एक नई सोच, एक नई धारा

सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, डीजे पर प्रतिबंध

IMG 20240211 WA0019

गिरिडीह : सरस्वती पूजा को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात की अध्यक्षता में की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) महेंद्र रविदास, जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, मुखिया गुरुसहाय रविदास, कांग्रेस यादव, जयराम यादव, इंद्रदेव यादव, नागेश्वर यादव, कन्हाय राम, सुधीर सिंह, एसआई राहुल चौबे, दीपक कुमार व समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

IMG 20240102 WA00521

थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने बताया कि सरस्वती पूजा में सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थान को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में सरकार के गाइड लाइन का पालन करते हुये मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि डीजे नहीं बजेगा. पूजा पंडाल में या विसर्जन जुलूस में ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे किसी की भावना आहत हो. समिति के सदस्यों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा मनाने का प्रशासन को भरोसा दिलाया. प्रशासन द्वारा भी अपने स्तर से भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया गया. बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि पूजा स्थल पर डीजे पर प्रतिबंध है. उन्होंने पूजा कमेटियों से हुड़दंगियों पर नजर रखने एवं तुरंत सूचना देने की बात कही. उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस लिए पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी.

IMG 20230708 WA00575
IMG 20230802 WA00755