
जमशेदपुर : पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर टीएमएच ने पोटका दिगारसाई के रहने वाले संजय सरदार के पुत्र पवन सरदार का माफ किए 34,800/- रु का चिकित्सा शुल्क। पोटका दिगारसाई के रहने वाले संजय सरदार के पुत्र पवन सरदार जिनका टीएमएच हॉस्पिटल में बकाया बिल 34,800/ हो गया, जिस राशि को भुगतान करने में परिवार असर्मथ थे।


पोटका निवासी समाजसेवी मनोज सरदार ने कुणाल षाड़ंगी को जानकारी दी और अविलंब इस पर हस्तक्षेप का आग्रह किया। उन्होंने परिवार की वित्तीय स्थिति पर संवेदनशीलता दिखाते हुए अस्पताल प्रबंधन से सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया। अस्पताल प्रबंधन ने बाकी बचे 34,800/- रुपये का शेष बिल माफ़ कर दिया।
परिजनों ने अपने इस दुख की घड़ी में साथ देने के लिए पूर्व विधायक सह भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार जताया।
