एक नई सोच, एक नई धारा

सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान ने तय की प्रकाश पर्व पर निकलने वाले नगर कीर्तन में महिलाओं की भूमिका

n57166544017044812181509765012001482464914702b5d90a42728ee61e30a594b04acf11630f488b6cd9
n57166544017044812181509765012001482464914702b5d90a42728ee61e30a594b04acf11630f488b6cd9

सिख धर्मावलम्बियों के दसवें गुरु सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व की तैयारी लौहनगरी में शुरु हो गई है. प्रकाश पर्व को श्रद्धाभाव एवं धूमधाम से मनाने के लिए कोल्हान की गुरुरद्वारा कमेटियां सेवा में जुट गई है. इस अवसर पर 17 जनवरी को सीजीपीसी की देखरेख में टेल्को गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा. इसे लेकर सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविन्द्र कौर ने एक महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें सभी गुरुद्वारा की सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान व महासचिव शामिल हुईं. (जारी…)

IMG 20240102 WA0000

साकची स्थित सीजीपीसी के दफ्तर में बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधान बीबी रविंदर कौर ने नगर कीर्तन की रुपरेखा से सभी को अवगत कराया. उन्होंने बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया कि नगर कीर्तन में शामिल सभा के जत्थे में जिन सभाओं द्वारा पांच प्यारे बनाये जाते हैं, उन बीबीयां अमृतधारी होना अनिवार्य है. इस नियम का पालन सख्ती से कराये जाने की प्रधान ने अपील की. इसके साथ ही यह भी तय हुआ की नगर कीर्तन में शामिल सभा की बीबीयां सफेद सूट और केसरी ओढ़नी लेगी इस ड्रेस कोड का पालन करना भी सुनिश्चित किया गया. साथ ही सभा की पदाधिकारियों ने प्रस्ताव रखा कि महिलाओं के लिए अस्थाई शौचालय की व्यवस्था रहनी चाहिए. पिछली बार महिलाओं को बहुत परेशानी हुई थी. (जारी…)

AddText 01 01 11.21.57
IMG 20230625 WA00001

इस पर भी तय हुआ की इस साल महिलाओं को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी. साथ ही प्रधान ने सभी को नगर कीर्तन की आरम्भता से टेल्को गुरुद्वारा से ही शामिल होने की भी अपील की. रास्ते से जत्थों के मिलने से जो अव्यवस्था बनती है, उससे बचने का अनुरोध किया गया. महासचिव बीबी सुखवंत कौर ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक में चेयरमैन बीबी सुखजीत कौर, बीबी कमलजीत कौर, संयुक्त महासचिव सह गोलपहाड़ी सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान परमजीत कौर, गुरमीत कौर, जसवंत कौर, पलविंदर कौर, बलविंदर कौर समेत अन्य शामिल थीं.

IMG 20230802 WA00753