एक नई सोच, एक नई धारा

झारखण्ड की लेडी टार्जन पद्मश्री जमुना टुडू का टीआरएफ ने किया अभिनंदन

3262ebfa89bc05aa2d4eb8f520ba1d81d136a3b5255c9b252c40cf23cc446629.0

जमशेदपुर : टीआरएफ लिमिटेड ने प्रकृति के पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने के लिए वन संरक्षण की दिशा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार विजेता और “झारखंड की लेडी टार्ज़न” के रूप में प्रसिद्ध श्रीमती जमुना टुडू को आमंत्रित किया। (जारी…)

IMG 20230920 WA0008

श्रीमती जमुना टुडू ने झारखंड और उसके आस पास के क्षेत्रों में वनों की कटाई को रोकने के लिए अपने नेतृत्व के प्रयासों और वन भूमि के संरक्षण में अपने सकारात्मक प्रभाव के बारे में अपना अनुभव साझा किया। (जारी…)

IMG 20230708 WA00573

उन्होंने कुछ समान विचारधारा वाली महिलाओं के साथ मिलकर एक वन सुरक्षा समिति बनाई। इस अवसर पर सीएफओ श्री आनंद चंद, सीएचआरओ श्री अभिजीत सिंह, टाटा रॉबिन्स फ्रेजर लेबर यूनियन के महासचिव श्री एम एच हीरामणिक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और स्वयंसेवक कार्यक्रम में उपस्थित थे और उनके अनुभव से लाभ उठाया। (जारी…)

AddText 09 19 03.49.44 1

इस अवसर पर सीएफओ श्री आनंद चंद ने श्रीमती टुडू को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और सीएचआरओ श्री अभिजीत सिंह ने उन्हें टीआरएफ परिवार की ओर से एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन श्री एम एच उस्मानी ने किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत श्री कौशिक दत्ता एवं श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा की गई।

IMG 20230802 WA00752