एक नई सोच, एक नई धारा

महीना भर पूर्व कांदरबेड़ा में हुए भीषण दुर्घटना में मौत और जिंदगी से जूझ रहे युवराज ने मौत को दिया मात ।

IMG 20230914 WA0001
IMG 20230914 WA0000

कोलकाता के अपोलो अस्पताल में ईलाजरत युवराज से कोलकाता जाकर मिले भाजपा नेता विकास सिंह,अपोलो अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉक्टर सिंघानिया को पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित ।
लगभग एक माह पूर्व सरायकेला खरसावां जिले के कांदरबेड़ा में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में घायल मानगो डी चौधरी कांप्लेक्स के रहने वाले हरेंद्र सिंह का इकलौता बेटा युवराज अब खतरे से बाहर है । तेज गति से स्कॉर्पियो गाड़ी चलाने के कारण गाड़ी में सवार भाजपा नेता भाजपा वास्को बेसरा का बेटा और एक लड़की का दुर्घटना स्थल में ही निधन हो गया था ।

IMG 20230914 WA0002

स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार युवराज को स्थानीय जिला प्रशासन ने लगभग दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो से बाहर निकाल कर टाटा मुख्य अस्पताल भेजा था टाटा मुख्य अस्पताल के डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल युवराज की स्थिति सही नहीं बताते हुए उसे उच्च स्तरीय इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था युवराज के परिजनों ने उसे उच्च स्तरीय इलाज के लिए कोलकाता के अपोलो अस्पताल में दाखिला कराया जहां एक महीने पांच दिन तक ईलाज होने के बाद डॉक्टरों ने आज युवराज को खतरे से बाहर बताते हुए पूरी तरह युवराज का जल्द स्वस्थ हो जाने का भरोसा परिजनों को दिया ।

IMG 20230708 WA00571
IMG 20230816 WA0004

भाजपा नेता विकास सिंह कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल जाकर युवराज से मिलकर हाल जाना युवराज का इलाज कर रहे हैं न्यूरोसर्जन डॉक्टर सिंघानिया को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। अस्पताल में मौजूद युवराज के पिता और माता भाजपा नेता विकास सिंह को देखकर भावुक होकर रोते हुए कहा कि जमशेदपुर वासियों के आशीर्वाद से आज मेरा जिंदगी का जंग जीत गया ।

AddText 08 02 01.40.24 1