एक नई सोच, एक नई धारा

पलामू के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने पांकी विधायक को किया बरी

n5261424621691490138553ce6d93ea2f98228c5f8a1b540be97fe4af3d23aecb7c17852d8f04565b300153 1

पलामू : एमपी-एमएलए के स्पेशल कोर्ट ने पांकी विधायक शशिभूषण मेहता को वन विभाग से जुड़े एक मामले में बरी किया है.

मंगलवार को सतीश कुमार मुंडा की अदालत में पांकी के विधायक शशिभूषण मेहता उपस्थित हुए. जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उन्हें बरी कर दिया.

पलामू जिले के तीन आधार ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई, काली सूची में डालने को लेकर किया गया पत्राचार

पलामू जिले में आधार में गड़बड़ी व निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली एवं आधार में अन्य तरह की गड़बड़ी कर रहे आधार ऑपरेटरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की कवायद प्रारंभ कर दी गयी है. इसी कड़ी में जिले में कुल 3 आधार ऑपरेटरों को काली सूची में डालने के लिए विभाग को चिट्टी लिखा गया है. उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने यूआईडी के डीपीओ उदय प्रताप सिंह को आधार में गड़बड़ी कर रहे ऑपरेटरों के विरुद्ध लगातार औचक निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया. उप विकास आयुक्त श्री आनंद ने जिले में कार्य कर रहे सभी आधार ऑपरेटर से यूआईडीएआई द्वारा तय मानकों के अनुरूप ही कार्य करने की अपील की. आधार में गड़बड़ी कर रहे कुल तीन ऑपरेटर के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. इनमें उंटारी रोड के लहरबंजारी पंचायत के लिए नामित जैश कुमार मेहता व नौडीहाबाजार के शाहपुर पंचायत के लिए नामित समोज कुमार शामिल है. ये पंचायत भवन में आधार का कार्य न करके अपने निजी दुकान में आधार का काम करते थे व मनमाना रकम की वसूली करते थे. वहीं, एक अन्य पाटन के कसवाखांड़ पंचायत के लिए नामित ऑपरेटर हुसैन अंसारी को भी काली सूची में डालने के लिए विभाग को लिखा गया है इनके विरुद्ध विभाग को शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके पश्चात डीपीओ के जांच में शिकायत को सही पाया गया।ज्ञातव्य है कि यूआईडीएआई की ओर से गड़बड़ी कर रहे ऑपरेटरों के विरुद्ध चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश है.

IMG 20230708 WA0057

जमशेदपुर के करनडीह फाटक आज और कल चार घंटे तक रहेगा बंद

जमशेदपुर : करनडीह स्थित रेलवे फाटक को 8 और 9 अगस्त को दोपहर दो बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बंद रखा जायेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे के बहालदा रोड के अभियंता ने यह आदेश जारी किया है. टाटा हल्दीपोखर रेलवे लाइन में काम होने यह निर्णय लिया गया है.

देवघर में खराब मौसम की वजह से आज की सभी फ्लाइट कैंसिल

देवघर में लगातार बारिश और खराब मौसम की वजह से देवघर एयरपोर्ट से उड़ान कैंसिल हो रही है. रविवार की शाम से ही देवघर एयरपोर्ट पर खड़ी विमान सोमवार को सवा एक बजे कोलकाता के लिए उड़ान भर सकी. वहीं, कोलकाता एवं दिल्ली की उड़ान कैंसिल कर दी गयी. एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक प्रवीण कुमार ने बताया कि, मौसम खराब रहने के कारण दिल्ली से आनी वाली विमान (ई-6191) देवघर पहुंची ही नहीं. यह विमान (ई-6192) नंबर से दिल्ली के रवाना होती है. वहीं कोलकाता से भी आने वाली (ई-7939) नंबर की विमान नहीं आयी. इंडिगो प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को निबंधित मोबाइल पर विमान कैंसिल होने की सूचना उपलब्ध करा दी गयी थी. सूचना पूर्व से प्रेषित कर देने के कारण यात्री एयरपोर्ट नहीं आये. मंगलवार को भी सभी फ्लाइट कैंसिल रहेगी.

AddText 08 02 01.40.24

आज रद्द रहेगी भोजूडीह-चंद्रपुरा मेमू

धनबाद. दक्षिण पूर्व रेलवे में रोलिंग ब्लाॅक को लेकर अलग-अलग दिनों में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. रेलवे ने इससे संबंधित सूचना जारी कर दी है. जहां कई ट्रेनों काे रद्द किया गया है, वहीं 14 ट्रेनों को गंतव्य के बीच के स्टेशनों पर रोक दिया जायेगा. इसमें गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस व महुदा होकर चलने वाली भोजूडीह-चंद्रपुरा मेमू भी शामिल है. 08665 भोजूडीह-चंद्रपुरा मेमू व 08666 चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू आठ अगस्त को रद्द रहेगी. 18023 खड़गपुर-गोमो एक्सप्रेस आठ, 11 व 13 अगस्त को विष्णुपुर से चलेगी. 18024 गाेमो – खड़गपुर एक्सप्रेस आठ, 11 व 13 अगस्त को विष्णुपुर तक चलेगी.

साहिबगंज कॉलेज में 11वीं में आज से नामांकन शुरू होगा

साहिबगंज. कॉलेज में 11वीं में नामांकन मंगलवार से शुरू होगा. प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष ने बताया कि इंटर 11वीं में नामांकन के लिए इंटर आर्ट्स की चयन सूची जारी कर दी गयी है, जिसका नामांकन 8 से 17 अगस्त तक होगा. छात्र अपने साथ मैट्रिक अंकपत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन पत्र, एसएलसी, सीसी, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, माइग्रेशन फॉर्म का हार्ड कॉपी, चालान का ओरिजिनल कॉपी सहित कागजात का फोटोस्टेट कॉपी लेकर छात्र-छात्राएं अपने से नामांकन कराएंगे. जारी सूची में जनरल कैटेगरी में 320, अनुसूचित जनजाति में 166, अनुसूचित जाति में 64,बीसी वन में 51, बीसी-2 में 39 छात्र-छात्राओं का नामांकन होना है.

प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन आज से

रांची. झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए आठ अगस्त से ऑनलाइन आवेदन जमा होना शुरू होगा. जेएसएससी की ओर से आहूत उक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सात सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में इंटरमीडिएट व स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 26001 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. नौ सितंबर की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए 11 सितंबर की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा. फिर 13 से 15 सितंबर की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, इमेल आइडी व मोबाइल नंबर को छोड़ कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुन: लिंक उपलब्ध कराया जायेगा.

निर्मल महतो के शहादत दिवस पर कार्यक्रम आज

रांची/जमशेदपुर. शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के मौके पर आठ अगस्त को होनेवाली श्रद्धांजलि सभा में शिबू सोरेन मुख्य अतिथि व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विशिष्ट अतिथि होंगे. इसके अलावा मंत्री चंपई सोरेन, बन्ना गुप्ता, जोबा मांझी, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन के साथ कोल्हान के सभी झामुमो विधायक शामिल होंगे. समाधि स्थल के चमरिया गेस्ट हाउस में शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि दी जायेगी.