जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 14 में शुक्रवार सुबह पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद हुआ है. विवाद में पत्नी मैजबिन नाज ने पति मोहम्मद खालिद मुस्तफा पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें पिस्तौल दिखाकर मारने की धमकी दे रहा है. वहीं उनके पति ने बताया कि उनकी पत्नी तलाकशुदा है. उन्हें फेसबुक से प्यार हुआ था. वे पिछले आठ साल से कतर में काम करते थे. वहीं इस वर्ष यानी 2023 में जमशेदपुर छुट्टियां मनाने लौटे तो पता चला कि कतर की कंपनी बंद हो चुकी है. तब से वे यही रहने लगे। (जारी…)

उनकी शादी मोहम्मद के साथ जनवरी 2023 में हुई थी. वहीं पती ने बताया कि पिस्तौल निकालकर जान से मारने की धमकी गलत है. उन पर गलत आरोप लगाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर मानगो पुलिस ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि पति पत्नी में विवाद चल रहा और पति पिस्तौल निकालकर पत्नी को मारने की धमकी दे रहा है. उनके घर की तलाशी ली गयी है परंतु उनके घर पिस्तौल नहीं मिला है. इस मामले में पुलिस दोनों पति-पत्नी को पूछताछ के लिए थाना में लेकर गयी है।
