एक नई सोच, एक नई धारा

सावन की चौथी सोमवारी पर पहाड़ी बाबा की 101 दीयों से भव्य महाआरती, श्रद्धालुओं के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण

n5237907781690825532737b459bbbff6259d630e54d4c2e69797726268ffbf3f3e10326898bea8713ce269

सावन मास की चौथी सोमवारी को रांची के सुप्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर रांची शहर के धार्मिक और सामाजिक संगठनों द्वारा पहाड़ी बाबा की 101 दीयों और फूलों से भव्य महाआरती की गयी.

बोल बम के जयघोष से पूरा इलाका गूंज रहा था. भगवान शिव के भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूम रहे थे. माहौल ऐसा था मानो भक्ति की बयार बह रही हो. भक्त हर-हर महादेव और पहाड़ी बाबा का जयघोष कर रहे थे. भव्य महाआरती के बाद खीर प्रसाद का वितरण किया गया. आज की महाआरती में मुख्य रूप से भारतेंदु कुमार, डॉ मुकेश सिंह, उज्जवल कुमार सिन्हा, सचिन कुमार, शेरू सिंह, शैलेश्वर दयाल सिंह, बंटी सिंह, जितेन्द्र सिंह उपस्थित थे. आपको बता दें कि सावन की पहली सोमवारी से बाबा की भव्य महाआरती की जा रही है. आठों सोमवारी को पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती की जाएगी.

भक्तों के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण

पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती के बाद बोल बम के जयघोष से पूरा पहाड़ी परिसर गुंजायमान हो गया. उसके बाद सैकड़ों भक्तों के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया. अब अगली सोमवारी को धुनों से संध्या महाआरती की जाएगी. फूलों से की गयी संध्या महाआरती में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित थे. इसके साथ ही बाबा भोलेनाथ के गीतों पर सभी भक्तगण झूम रहे थे. श्रद्धालुओं ने पहाड़ी बाबा को नमन करते हुए बाबा से प्रार्थना की कि पूरे भारत में सुख, शांति और समृद्धि हो.

इनका रहा विशेष योगदान

संध्या महाआरती में विशेष रूप से इनका योगदान रहा. नन्द किशोर सिंह चंदेल, बबन सिंह राठौड़, अजय सिंह, अमन वर्मा, विनय सिंह, सुनील यादव, दीपक, बंटी यादव, शुभाशीष चटर्जी, अशोक यादव, शुभम चौधरी, सुधांशु सिंह राजपूत, बीरेंद्र प्रसाद, राखी कौर, गिरिजा शंकर पेड़ीवाल, शुभम चौधरी, विकास सिंह, अमित सिंह चंदेल, टीके मुखर्जी, रॉनित साहू, कैलाशी, अरविंद सिंह कौशल, हर्ष कुमार सिन्हा.