एक नई सोच, एक नई धारा

दिनदहाड़े युवक पर चापड़ से जानलेवा हमला : हमले में व्यक्ति गंभीर रुप से घायल, एमजीएम अस्पताल में भर्ती

n4932991841682351212897369a624a13c3fed4b9d81edcda5bed422ced086dfe210f348037443d83e06a28

जमशेदपुर के बागबेड़ा में दिनदहाड़े चापड़ से जानलेवा हमला करने की खबर सामने आई है. घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.

घटना के संबंध में पीड़ित रंजय सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग7बजे वे रोड नंबर चार के समीप से जा रहे थे. उसी दौरान राजेश कुमार उर्फ टोला ने उन पर चापड़ से हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि पहले हमले से वह बच गए लेकिन राजेश कुमार उर्फ टोला ने उनके ऊपर कई बार हमला किया जिससे उनके बाएं हाथ और सिर पर गहरी चोटें आई और वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए. उन्होंने कहा कि हमले के दौरान पोपट और शहंशाह वहीं मौजूद थे और टोला को उकसाने की कोशिश कर रहे थे. घटना के तुरंत बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां प्रथम उपचार के बाद उन्हें एमजीएम रेफर कर दिया गया है.

इधर,बागबेड़ा थाना में मामले के संबंध में आवेदन दे दिया गया है और प्रथमिकी भी दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.