कुड़मी समाज द्वारा अपनी मांगों को लेकर 19 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. जिसको देखते हुए सोमवार को झारखंड अधिविद्य परिषद् (जैक) द्वारा 19 अप्रैल को होने वाली इंटर की दोनों पाली की परीक्षा को स्थगित करने से संबंधित अधिसूचना जारी की गई है. जैक द्वारा जारी नोटिस के अनुसार 19 अप्रैल को होने वाली परीक्षा 20 अप्रैल को दो पाली में प्रथम पाली सुबह 10.45 से दोपहर 1 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 3.15 बजे तक आयोजित की जाएगी. जारी नोटिस में सभी प्रधानाध्यापक एवं परीक्षा केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि वो इस संबंध में 18 अप्रैल को होने वाली परीक्षा के दौरान छात्रों को सूचित करें साथ ही स्कूल के ब्लैक बोर्ड और नोटिस बोर्ड में भी सूचना प्रकाशित करें ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.
जमशेदपुर : झारखंड बंद को देखते हुए 19 अप्रैल को होने वाली इंटर की परीक्षा स्थगित, जैक ने जारी किया नोटिस
