एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर में कोरोना से संक्रमित पाए गए पांच मरीज, प्रशासन अलर्ट

n4896089341681400172715ec8865a3738479ce50dd810e2209d2567edc1c2fff796f2e0c321753265a2f89

जमशेदपुर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित के मामले बढ़ने लगे हैं. शहर में 5 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. लंबे समय बाद पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, जिसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से ऑनलाइन बैठक कर कई सुझाव दिए हैं. ऑक्सीजन के साथ-साथ सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार रखने को कहा है. इधर, राज्य सरकार ने भी सभी जिलों के उपायुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.

अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश:

झारखंड में रांची के बाद जमशेदपुर में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने के बाद सिविल सर्जन ने सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा है. कोरोना पॉजिटिव पाये गए मरीजों में 3 महिला और दो पुरुष हैं. जिसमें छोटा गोविंदपुर की रहने वाली 42 वर्षीय महिला, पोटका की 22 वर्षीय युवती, मानगो की 34 वर्षीय महिला के अलावा टेल्को का रहने वाला 23 वर्षीय युवक और जुगसलाई का 46 वर्षीय पुरुष शामिल है. इनमें दो संक्रमित मरीज सदर अस्पताल और तीन अन्य अस्पताल में हैं.

सर्दी, खांसी या बुखार होने पर तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क:

जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी ने बताया कि शहर में लगातार कोरोना की जांच की जा रही है. बुधवार के दिन जांच के दौरान पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, सभी सुरक्षित हैं. उन्होंने लोगों सलाह देते हुए कहा कि सर्दी, खांसी या बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और जांच करवाएं, घबराने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की है कि सतर्कता बरतें और तबीयत खराब होने पर नजदीकी अस्पताल में जाकर जांच करवाएं.