जमशेदपुर : सोनारी थाना के पास एक सड़क दुर्घटना में अमित प्रसाद की मौत हो गई। अमित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता थे।

इधर सूचना पाकर परिजन और साथी टीएमएच अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने सोनारी थाना में मामले की लिखित शिकायत की है। थाना प्रभारी विष्णु राउत ने बताया कि थाना के बाहर सड़क किनारे एक कार खड़ी थी। कार सवार ने अचानक कार का दरवाजा खोल दिया। पीछे से बाइक से आ रहा अमित उस कार के दरवाजे से टकराकर गिर पड़ा। इसी दौरान पीछे से आ रहे वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि अमित ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। अगर उसने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।