एक नई सोच, एक नई धारा

पुरानी यादें और भविष्य के संकल्प: NIT जमशेदपुर ‘एलुमनाई मीट 2026’ का शानदार समापन

1002323594

जमशेदपुर: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) जमशेदपुर में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक ‘एलुमनाई मीट 2026’ रविवार को भावुक यादों और संस्थान के प्रति अटूट जुड़ाव के वादे के साथ संपन्न हो गया। ऑफिस ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनेशनल रिलेशंस (I&IR) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश-विदेश से विभिन्न बैच के पूर्व छात्र अपने अल्मा मेटर (Alma Mater) के आंगन में फिर से एकजुट हुए।

1002323594
1002322391
1002320750
1002320825
1002322445
1002322275
1002321701

हॉस्टल की गलियों में लौटीं खुशियाँ

​रीयूनियन के दौरान पूर्व छात्र उन क्लासरूम्स, हॉस्टल्स और मेस में पहुंचे, जहाँ उन्होंने कभी अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण वर्ष बिताए थे। कई एलुमनाई ने साझा किया कि इस कैंपस ने न केवल उन्हें डिग्री दी, बल्कि अनुशासन, दोस्ती और आत्मनिर्भरता जैसे जीवन मंत्र भी सिखाए। उनके लिए यह कैंपस में वापसी नहीं, बल्कि अपने ‘दूसरे घर’ वापसी जैसा अनुभव था।

1002321695
1002321704
1002321707
1002321910
1002321932
1002322466
1002323592

प्रतिभाशाली छात्रों को मिली स्कॉलरशिप

​संस्थान ने इस अवसर पर एकेडमिक एक्सीलेंस का जश्न मनाते हुए मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति (Scholarship) देकर सम्मानित किया।

  • महाबीर राम मेमोरियल फाउंडेशन: BMC कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मिस्टर दीपक डोकानिया ने मैटेरियल्स एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के टॉपर्स को पुरस्कृत किया:
    • सुमन मैती (प्रथम स्थान): ₹31,000
    • बरुण पात्रा (द्वितीय स्थान): ₹21,000
    • शशांक गोयल (तृतीय स्थान): ₹15,000
  • विशेष सहायता: टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी और प्रतिष्ठित एलुम्नस मिस्टर भगवत सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की छात्रा प्रियांशी कुमारी को उनकी शैक्षणिक जरूरतों के लिए विशेष स्कॉलरशिप प्रदान की।

खेल और संवाद का संगम

​मीट के दूसरे दिन रविवार को कैंपस खेल के मैदानों में तब्दील हो गया। पूर्व छात्रों ने क्रिकेट और टेनिस मैचों में हिस्सा लेकर अपनी पुरानी ऊर्जा को फिर से महसूस किया। एक भावुक पल तब आया जब एलुमनाई ने मौजूदा छात्रों के साथ मेस में बैठकर खाना खाया और उनके साथ अपने करियर के अनुभव साझा किए।

1002321710
1002322465
1002321783
1002322372
1002321698
1002323590

भविष्य की नई राहें

​सेलिब्रेशन के साथ-साथ गंभीर चर्चाओं का दौर भी चला। संस्थान के नेतृत्व और एलुमनाई के बीच स्टूडेंट मेंटरिंग, स्टार्टअप इनक्यूबेशन, रिसर्च पार्टनरशिप और कैंपस डेवलपमेंट जैसे विषयों पर सहयोग का खाका खींचा गया। साथ ही, एलुमनाई एसोसिएशन की नई गवर्निंग बॉडी की घोषणा की गई, जो संस्थान के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएगी।

सफलता के पीछे का नेतृत्व

​कार्यक्रम की सफलता में प्रोफेसर कृष्ण बिहारी यादव (डीन, I&IR) और डॉ. राम कृष्ण (एसोसिएट डीन, I&IR) का प्रमुख नेतृत्व रहा। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए वालंटियर्स: यश शर्मा, आशुतोष कुमार, श्रेयांश भारद्वाज, इशिका गुप्ता, पुष्कर बरनवाल और आदित्य राज की सराहना की।