एक नई सोच, एक नई धारा

मानगो में दुस्साहस: गुरुद्वारा रोड पर दिनदहाड़े बंद घर में बड़ी चोरी, मजदूर बनकर आए थे नकाबपोश अपराधी

1002314608 scaled

जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड स्थित खान बिल्डिंग में शनिवार सुबह अपराधियों ने चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। अपराधी इतने बेखौफ थे कि सुबह 7:30 बजे जब शहर जाग रहा था, तब उन्होंने नकाब पहनकर और मजदूर का भेष धरकर घर का ताला तोड़ डाला और नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गए।

1002314608

घटना का विवरण

​यह घटना विश्वनाथ मंदिर के सामने स्थित खान बिल्डिंग की है। यहाँ रहने वाले मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव अखिलेश्वर दुबे अपने बेटे की शादी की तैयारियों के सिलसिले में सपरिवार गाँव गए हुए थे। घर बंद पाकर अपराधियों ने पहले मुख्य द्वार का ताला तोड़ा। जब अंदर के कमरों का ताला तोड़ने में समय लगा, तो उन्होंने दरवाजा ही उखाड़ दिया और अलमारी व बक्से में रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।

स्थानीय लोगों को हुई गलतफहमी

​बिल्डिंग के मालिक उमाकांत सिंह ने बताया कि सुबह का समय होने और अपराधियों के हुलिए (मजदूर जैसा) के कारण किसी को शक नहीं हुआ। लोगों को लगा कि दुबे जी के घर में मरम्मत का काम चल रहा है। चोरी का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसी ‘गेड़ीवाला’ ने दरवाजा टूटा हुआ देखा और शोर मचाया।

दो अपराधी धरे गए, नशे के बढ़ते प्रभाव पर फूटा गुस्सा

​घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। स्थानीय युवकों और पुलिस की तत्परता से दो अपराधियों को दबोच लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

​मौके पर विकास सिंह ने आक्रोश जताते हुए कहा:

​”पूरा क्षेत्र नशेड़ियों की गिरफ्त में है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अगर प्रशासन जल्द कड़े कदम नहीं उठाता, तो आम जनता को सड़कों पर उतरना होगा।”

नुकसान का आकलन शेष

​मकान मालिक अखिलेश्वर दुबे के शहर लौटने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कुल कितने लाख के जेवरात और नकदी की चोरी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पकड़े गए आरोपियों से गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।