एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर: साकची में भीषण सड़क हादसा, खराब ट्रेलर से टकराया तेज रफ्तार टेंपो; चालक की मौत, एक गंभीर

1002298606

जमशेदपुर: शहर के साकची थाना क्षेत्र स्थित हाथी घोड़ा मंदिर के पास देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। सड़क के बीचों-बीच खराब होकर खड़े एक ट्रेलर से पीछे से आ रहे टेंपो की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

1002298606

​टक्कर इतनी भीषण कि टेंपो के उड़े परखच्चे

​प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो की रफ्तार काफी तेज थी। अंधेरे और सड़क पर बिना किसी संकेत (Reflector) के खड़े ट्रेलर के कारण टेंपो चालक स्थिति को भांप नहीं पाया और सीधे पीछे से टक्कर मार दी।

  • चालक की मौत: टक्कर के बाद टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक वाहन के मलबे के बीच इस कदर फंस गया कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
  • बचाव कार्य: स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद टेंपो में फंसे दूसरे व्यक्ति को बाहर निकाला। उसे आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल (MGM Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

​पुलिस की कार्रवाई और यातायात बहाल

​हादसे के बाद साकची थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने:

  1. ​क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त टेंपो और खड़े ट्रेलर को सड़क से हटवाया ताकि यातायात सुचारू हो सके।
  2. ​मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
  3. ​मामले की जांच शुरू कर दी गई है कि क्या ट्रेलर चालक ने सड़क पर गाड़ी खड़ी करते समय कोई सुरक्षा चेतावनी या रिफ्लेक्टर का उपयोग किया था या नहीं।

​सुरक्षा पर सवाल: “यमराज” साबित हो रहे हैं बीच सड़क पर खड़े वाहन

​जमशेदपुर की सड़कों पर अक्सर खराब वाहन या ट्रेलर बिना किसी पार्किंग लाइट या रिफ्लेक्टर के खड़े कर दिए जाते हैं, जो रात के समय काल का ग्रास बन रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर लापरवाही से खड़े होने वाले भारी वाहनों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाए।