जमशेदपुर (सिदगोड़ा): शहर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और सामाजिक अव्यवस्थाओं को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को बारीडीह मंडल अध्यक्ष कुमार अभिषेक के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सिदगोड़ा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा और क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की.

नशाखोरी और छिनतई से जनता त्रस्त
मंडल अध्यक्ष कुमार अभिषेक ने क्षेत्र की गंभीर स्थिति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सिदगोड़ा और आसपास के इलाकों में ब्राउन शुगर जैसे घातक नशीले पदार्थों की बिक्री खुलेआम हो रही है. इसका सबसे बुरा असर युवा पीढ़ी पर पड़ रहा है। ज्ञापन में निम्नलिखित प्रमुख समस्याओं को रेखांकित किया गया है:
- नशीले पदार्थों का गढ़: ब्राउन शुगर और अन्य नशीले पदार्थों की बेखौफ बिक्री.
- अवैध शराब: क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री में भारी इजाफा.
- बढ़ता अपराध: चोरी, लूट और छिनतई जैसी घटनाओं से आम नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

त्वरित कार्रवाई की मांग
भाजपा नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि पुलिस प्रशासन ने इन शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कदम नहीं उठाए, तो क्षेत्र की शांति और कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाएगी। कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी से गश्त बढ़ाने और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी करने का आग्रह किया है.

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख चेहरे
इस विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे:
- जिला महामंत्री: संजीव सिंह.
- मोर्चा अध्यक्ष: ओम पोद्दार (ओबीसी मोर्चा), कंचन दत्ता (युवा मोर्चा).
- अन्य नेता: अनिल सिंह, संतोष ठाकुर, पंकज प्रिय, जगन्नाथ उपाध्याय, राजेश रजक, विनय वर्मा, और बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता जैसे मीरा झा, आरती यादव व नीलम देवी.











