जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में स्वर्गीय भोगेंद्र मिश्रा जी की पुण्य स्मृति में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों, विशेषकर जुगसलाई से आए कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की और स्वर्गीय मिश्रा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने स्वर्गीय भोगेंद्र मिश्रा जी के समाज के प्रति योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि उनके विचार और आदर्श आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। अतिथियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
सफल आयोजन में इनका रहा विशेष योगदान
इस गरिमामयी कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्यों ने दिन-रात एक कर दिया। आयोजन की सफलता में मुख्य रूप से निम्नलिखित सदस्यों का अहम योगदान रहा:
- नेतृत्व: राजेश चौधरी, ज्योति मिश्रा और नीरज श्रीवास्तव।
- समिति सदस्य: समरेश ठाकुर, विजय पांडे, नलिनी सिंह, चंदन जायसवाल और सुनील प्रसाद।
- सहयोगी टीम: नवनीत मिश्रा, राजू गद्दी, संतोष रजक, रशीद करीम, कमरुद्दीन भाई, रविशंकर तिवारी, संतोष सिंह, रंजीत झा, उमा शंकर परिहार, अजय पांडे और नवीन शर्मा।

आभार व्यक्त किया गया
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी आगंतुक अतिथियों, कलाकारों और सहयोगियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। आयोजन समिति ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास और प्रेम की बदौलत ही स्वर्गीय भोगेंद्र मिश्रा जी की स्मृति में यह आयोजन ऐतिहासिक बन सका।











